सदर विधायक की महिला एवं बाल विकास विभाग के विधायक प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारी से की परिचयात्मक बैठक
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नवमनोनीत महिला तथा बाल विकास विभाग की विधायक प्रतिनिधि अनु लाल ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास की जिला
पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से उनके पुराने समाहरणालय स्थित कार्यालय में पहुंचकर परिचयात्मक मुलाकात की। इस क्रम में विधायक प्रतिनिधि अनु लाल ने संबंधित पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से आग्रह किया किविधानसभा क्षेत्र में संबंधित विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और सुकन्या योजना से संबधित हरेक प्रकार की गतिविधि की जानकारी मुझे उपलब्ध कराई जाए और क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ किया जाए। मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी ने विधायक प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि आपको हरेक गतिविधि की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और आप भी आंगनबाड़ी के बेहतर संचालन में हमें सहयोग प्रदान करें ।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनु लाल के साथ जेएसएलपीएस की विधायक प्रतिनिधि जोशना देवी और भाजपा कार्यकर्ता भानुमति पासवान उपस्थित रहीं ।

