गंभीर रोग से ग्रसित चार व्यक्तियों को इलाज के लिए विधायक राजेश कच्छप ने चेक सौंपा
रांची: गंभीर रोग से ग्रसित चार व्यक्तियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष के तहत खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने चेक सौंपा है। यह 1,75,000/- एक लाख पचहत्तर हजार रूपये हैं। लाभुकों में कैंसर पीड़ित मोनोशवरी कुमारी पिता दिनेश बेदिया, ग्राम कामता पो जोन्हा, थाना अनगड़ा जिला रांची को Rs. 40,000/,मिर्गी पीड़ित गिरिबाला देवी, पति विदेशी बेदिया ग्राम कामता, थाना अनगड़ा जिला रांची को Rs 35,000/,ट्यूबरकुलम रोग से ग्रसित लक्ष्मी लिण्डा पिता कार्तिक लिण्डा, ग्राम सिन्दवारटोली, थाना नामकुम, जिला रांची को 50,000/,किडनी रोग से ग्रसित खुर्शीद अहमद, पिता स्व नालमुदीन अंसारी, ग्राम जामा मस्जिद ईरबा, थाना ओरमांझी, जिला रांची को Rs 50,000/ रुपए का चेक दिया गया।
मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जनता के हर सुख दुःख में मैं एवं हमारी सरकार खड़ी है। जनता की हर समस्याओं का सामाधान करने का प्रयास करुंगा।
मौके पर राजेंद्र प्रसाद राय वरिष्ठ कांग्रेस बोकारो जिला, रमेश उरांव, पंकज मिश्रा, मुकेश कुमार महतो, आनन्द राय, मोनोशवरी कुमारी, बिदेशी बेदिया, सीमा लिण्डा, तारिक अनवर, जितेन्द्र महतो, पंचु तिर्की, प्रवल कुजूर, बबलू लकड़ा, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

