खिजरी विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेश कच्छप ने पीसीपी सड़क का किया शिलायास
रांची : खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप एवं वार्ड पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग ने रांची नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत वार्ड संख्या 12 में लोवाडीह नीचे कोचा में अरनोल्ड बिनोद केरकेट्टा के घर से बन्दना एक्का के घर तक पीसीसी पथ एवं वार्ड सं 13 में हाईटेंशन कालोनी बाजाज सर्विस सेंटर के पास आर सी सी कलवर्ट स्लैब के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर अशोक कुमार मिश्र, विधायक प्रतिनिधि सतीश पंडा, सुनील उरांव, मंटु लाला, नवीन कुजूर, राजदीप कच्छप, बन्दना एक्का, पंचू तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

