विधायक ने छाता पंचायत के केदली गांव में पुलिया निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया
खूँटी: कर्रा प्रखंड अंतर्गत छाता पंचायत के केदली गांव में आज खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सूर्या मुंडा ने पुलिया निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों संग स्थल का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए पुलिया निर्माण की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत माननीय विधायक ने क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से शीघ्र लाभान्वित किया जाए। साथ ही उन्होंने योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, संबंधित कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

