विधायक ने बकरी पालन में सफल प्रशिक्षणार्थियों को किया सम्मानित

खूंटी: बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शुक्रवार को बकरी पालन में सफल प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान में एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम सूर्या मुंडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ज़िला परिषद सदस्य सुशील सांगा, बाड़ीनिजकेल पंचायत के मुखिया वरदान चांडिल, मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सयुम अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सम्मेलन की शुरुआत उलीहतू पंचायत से आए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पारंपरिक गीत एवं नृत्य के माध्यम से अतिथियों के भव्य स्वागत से हुई। मुख्य अतिथि श्री राम सूर्या मुंडा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले 30 सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में विधायक राम सूर्या मुंडा ने RSETI खूंटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब ग्रामीणों को उचित अवसर मिलता है, तो वे अपनी योग्यता और बुद्धिमत्ता से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता, वित्तीय साक्षरता और स्वरोजगार ही सामाजिक उन्नति की कुंजी हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि पलायन जैसी समस्या का समाधान स्वरोजगार के माध्यम से ही संभव है।
संस्थान के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि यह विशेष प्रशिक्षण उलीहतू के बारगी गाँव के 18 से 45 वर्ष की उम्र के 30 चयनित लोगों को दिया गया है। प्रशिक्षित ग्रामीण अब बकरी पालन के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को सरकार और बैंक से वित्तीय सहायता भी प्रदान की गई है, जिससे वे अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकें।
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य श्री सुशील कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि RSETI का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करना है। यह संस्थान विभिन्न बैंकों के सहयोग से ग्रामीण जीवन में आर्थिक सुधार लाने के लिए सतत प्रयासरत है।
इस अवसर पर RSETI के अन्य सदस्य श्री संजय कुमार, निर्मल कुमार, जितेंद्र और कमलेश भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *