धरना पर बैठी सहिया से विधायक विधायक अंबा प्रसाद ने की मुलाकात,दिया आश्वासन
बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप प्रखंड स्वास्थ्य सहिया द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना दे रहे सहिया दीदीयों के बीच बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद पहुंची और उनके द्वारा की जाने वाले मांगों को गंभीरता पुर्वक सुना एवं कहा कि स्वास्थ्य सहिया द्वारा किया जाने वाला आंदोलन व मांग उचित है ।और वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न संगठनों जैसे पारा शिक्षक,आंगनबाड़ी,आदि लोगों को मांगों को सुन उचित निर्णय उनलोगों के पक्ष में लिया गया है। वहीं आप लोगों के जायज मांगों को उचित जगह पर संबंधित विभाग में आपलोगों के एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिलकर आपके समस्याओं से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान विधायक ने मामले विधानसभा में उठाने की बात कही है
मौके पर धरना दे रही स्वास्थ्य सहिया दीदीयों ने कहा कि प्रोत्साहन राशि के जगह प्रतिमाह 18000 मानदेय देने, स्थायीकरण करनें, स्वास्थ्य सहिया का बीमा करनें,अवकाश देने आदि अन्य 12 सुत्री मांगों को बताया। वहीं इस बीच विधायक के पहुंचने पर नारा लगा रही थी ,सहिया एकता जिंदाबाद, दो हजार से काम नहीं,और बीस हजार से कम नहीं, हेमंत सरकार के राज में सहिया भुखा है ।इस धरना में मुख्य रूप से सहिया मंजू देवी,उर्मिला देवी ,पिंकी देवी,सुर्यवंती देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, सविता देवी , आदि अन्य सैकड़ों स्वास्थ्य सहिया मौजूद थीं।