माले और कांग्रेस मिलकर राजद के तीसरे एमएलसी का रास्ता रोकेंगे !
गणादेश ब्यूरो
पटना : भले ही मुन्नी देवी जैसी गरीब महिला को विधान परिषद का टिकट देकर राजद वाहवाही बटोर रहा है। पर तीनों विधान परिषद सीट पर अपने प्रत्याशी उतारकर राजद ने पहले से नाराज चल रही कांग्रेस के अलावा लेफ्ट को भी दुखी कर दिया है।
अब अंदरखाने चर्चा चल रही है कि कहीं कांग्रेस के अलावा माले ने भी वोट नहीं दिया तो राजद के तीसरा उम्मीदवार अधर में लटक जाएगा।
दरअसल राजद ने एकतरफा फैसला लेते हुए तीनों प्रत्याशी उतारे। सहयोगी वामदलों को भी भरोसे में नहीं रखा। इसे लेकर माले बेहद नाराज है। अंदर ही अंदर बैठकें हो रही हैं। अगर माले विधायकों ने वोट नहीं दिया तो आरजेडी के तीसरे विधायक की हार तय है।
दरअसल 31 विधायकों के वोट से एक एमएलसी जीतेगा। राजद के पास 76 विधायक हैं। इस हिसाब से 2 एमएलसी की जीत के बाद 17 अतिरिक्त वोटों की जरूरत राजद को होगी।इसके लिए माले के विधायकों के वोट इन्हें चाहिए। पर नाराज माले भी राजद को झटका दे सकता है।

