मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की,कार्य प्रगति को बताया संतोषप्रद

अररिया :बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के समीक्षा भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जीविका, मत्स्य पालन, मखाना उत्पादन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, शौचालय निर्माण एवं भुगतान, जल जीवन हरियाली अभियान एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यों की संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के बैठक कर समीक्षा की। पीपीटी के माध्यम से योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों से मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक में आवस निर्माण हेतु जिले को कुल प्राप्त लक्ष्य 165966 के विरूद्ध 145211 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 49547 लक्ष्य के विरुद्ध 48829 आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें 32455 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि तथा 23 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि प्रदान की गई है। मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मानव दिवस सृजन हेतु कुल प्राप्त लक्ष्य 7997528 के विरुद्ध 7304303 दिवस कार्य उपलब्ध कराया गया है। मनरेगा से ली गई कुल 38446 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया है। मनरेगा योजना से जिले में कुल 27 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जाना है जिसमें 07 केन्द्रों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मनरेगा से जिला अंतर्गत समेकित मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत आधुनिक ग्रामीण मछली हाट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कुर्साकांटा पंचायत, अररिया प्रखंड अंतर्गत तरोना भोजपुर एवं ताराबाड़ी हाट (शरणपुर), रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बगुलाहा पंचायत एवं बसैठी पंचायत, फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत परवाहा पंचायत, नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर पंचायत, एवं सिकटी प्रखंड अंतर्गत ठेंगापुर में आधुनिक ग्रामीण मछली हाट का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। पलासी प्रखंड अंतर्गत धरमगंज, भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर उत्तर एवं खुटाह बैजनाथपुर में आधुनिक मछली हार्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 50 चिन्हित स्थलों पर मछली हाट निर्माण की कार्य योजना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 247 सामुदायिक शौचालय (सीएससी) का निर्माण कर समुदाय को समर्पित किया गया है।सभी ग्राम पंचायतों को वर्ष 2024-25 तक ओडीएफ प्लस योजना के तहत अच्छादित किए जाने का लक्ष्य है। ओडीएफ प्लस अंतर्गत जिले में अबतक कुल 25 पंचायत को चिन्हित करते हुए कार्य योजना बनाया गया है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों, पोखरों, आहारों, पाईनों, सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार, चापाकलों के किनारे सोख्ता का निर्माण, भवनों में छत वर्षा जल संचयन, सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन, इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार जीविका के कार्यकलापों की गहन समीक्षा की गई। प्रगति संतोषजनक पाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर लाभुकों से समन्वयक बनाकर निष्पादित करने का निर्देश दिए।संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां पुरानी योजना अपूर्ण है उसे प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। पंचायत चुनाव लेकर कई योजनाओं लंबित हैं,उसमें अब तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि इस जिले में कई महत्वपूर्ण और बेहतर योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें एक अररिया जिले में मत्स्य पालन एवं हाट का निर्माण है। उन्होंने कहा कि मछुवारा समुदाय के लोगों कोआजीविका उपार्जन हेतु मछली बिक्री के लिए कहीं सड़क किनारे तो कहीं गली-कूचे में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मत्स्य हाट के निर्माण से मछुवारा भाई-बहनों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि खासकर गरीबों से जुड़े योजनाओं को लागू करने के जिला प्रशासन अररिया एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी बेहतर कार्य कर रहे हैं। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीओ मनरेगा को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण के निलंबित कार्य तथा मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान में पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए पंचायत स्तर पर संबंधित कर्मियों एवं लाभुकों के साथ समीक्षा बैठक कर कारगर ढंग से करवाई निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। मत्स्य पालन को बेहतर तथा बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके।बैठक में डीएम प्रशांत कुमार सीएच,डीडीसी मनोज कुमार, बीडीओ एवं पीओ मनरेगा तथा संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *