मंत्री सत्यानन्द भोगता पहुंचे रामगढ़, जिला 20सूत्री समिति की बैठक में हुए शामिल
रामगढ़: राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर रामगढ़ पहुंचे। इस दौरान वे अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला 20सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए। बैठक में जिले में संचालित सभी विभागों की एक एक कर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मंत्री ने जिले के विकास को लेकर योजनाओं में पारदर्शिता के साथ साथ ससमय पूर्ण करने के साथ साथ कई अहम दिशा निर्देश दिए। चयनित लाभुकों के बीच आवास, पेंशन, राशनकार्ड, सावित्री बाई फुले छात्रवृत्ति योजना आदि स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया। बैठक में विधायक मांडू जय प्रकाश भाई पटेल, विधायक बड़कागांव शामिल हुए।

