खिलाड़ियों की समस्याओं से वाकिफ हुए मंत्री हफीजुल हसन
रांची: खेलमंत्री हफीजुल हसन ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर लौटे खिलाडिय़ों को शुक्रवार को अपने आवास पर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्रतिभावान खिलाडिय़ों की हर संभव मदद करेगी। उन्हें अभ्यास करने में कोई दिक्कत नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों की समस्याओं को जानकारी ली। खेलमंत्री ने राष्ट्रीय खिलाड़ी मांडर निवासी आकाश कुजूर, रांची निवासी रंजन कुमार, रांची निवासी राहुल कुमार यादव व हजारीबाग के राहुल कुमार रविदास को सम्मानित किया। खिलाड़ियों ने मंत्री से कहा कि शूटिंग रायफल की कीमत काफी अधिक होती है। उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि से खरीद सकें। अगर सरकार मदद करें तो हम और बेहतर परिणाम दे सकते हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया की उनकी समस्याओं पर विचार किया जाएगा। सरकार प्रतिभवान खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है।