श्रावणी मेला महोत्सव का उद्घाटन करने हवाई मार्ग से मंत्री दीपिका पांडे और मिथिलेश ठाकुर देवघर रवाना
रांची: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ धाम का उद्घाटन आज यानी रविवार को होना प्रस्तावित है। महोत्सव का उद्घाटन कृषि पशुपालन एवम सहकारिता मंत्री दीपिका पाण्डेय और पेयजल एवम स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।

महोत्सव के उद्घाटन में शामिल होने दोनों मंत्री रविवार को सुबह रांची एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से देवघर के लिए रवाना हो गए।गौरतलब है कि मंत्री दीपिका पांडेय का बीते शनिवार को उनके आवास पर पैर फिसलने से बाए हाथ में चोट लग गई,जिससे उनकी बाई हाथ की हड्डी फ्रैक्चर कर गई। इस हालत में भी मंत्री देवघर रवाना हो गई। महोत्सव में पूर्व सीएम और झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन,सांसद निशिकांत दूबे,सांसद नलिन सोरेन,झामुमो विधायक बसंत सोरेन,पूर्व मंत्री बादल एवम जिला परिषद अध्यक्ष जॉइस बेसरा शामिल होंगे।

