एक्शन में खान विभाग ः अनिल खिरवाल की आयरन ओर स्टॉकिंग यार्ड में रेड
जमशेदपुर । खान विभाग भी एक्शन में आ गया है। नोवामुंडी स्थित अनिल ख़िरवाल के दो अलग-अलग जगहों पर आयरन ओर भंडारण वाली जगहों पर खान विभाग ने छापेमारी की है। खान विभाग की टीम ने सबसे पहले नोवामुंडी बस्ती पिनाकल ट्रेडर्स के आयरन ओर भंडारण स्थल का निरीक्षण किया। आयरन ओर को उठाव, डिस्पैच और स्टॉक रजिस्टर की जांच की। बताते चलें कि अनिल ख़िरवाल का आयरन ओर खदान नोवामुंडी प्रखंड के डीबीसी निकट स्थित बांधबुरु में बालाजी आयरन ओर माइंस के नाम से चलता है। आयरन ओर ढुलाई के लिये 30 अप्रैल तक लीज मिली थी। इसके पहले इन्हें महीने में करीब 75 हजार मैट्रिक टन लौह अयस्क ढुलाई की स्वीकृति मिली थी। इनपर खनन लीज अवधि खत्म होने के पहले पिनकल ट्रेडर्स स्टॉकिंग यार्ड जो चारदीवारी के भीतर और बाहर में स्वीकृति की मात्रा से अधिक लौह अयस्क भंडारण की है। बोकना स्थित राजश्री मिनरल स्टॉकिंग यार्ड में भी खदान से अधिक खनन कर स्टॉक करने की शिकायत मिली है।

