बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया मेगा ऋण ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन

राँची। बैंक ऑफ इंडिया राँची अंचल द्वारा अपने अंचल के अंतर्गत चार केंद्र बुंडू, ओरमांझी, रातु और राँची में एक साथ मेगा ऋण ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वाहन ऋण, आवास ऋण, संपत्ति पर ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यवसाय ऋण इत्यादि से संबंधित ग्राहकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। राँची स्थित मेगा ऋण ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड के उप महाप्रबंधक श्री सी गोपाला कृष्णा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के विकास में गति देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया हर संभव प्रयासरत है। आंचलिक प्रबंधक श्री संजीव कुमार सिंह ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक ऑफ इंडिया राँची अंचल द्वारा दिनांक 8 सितंबर से 18 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें अब तक कुल ₹34.68 करोड़ ऋण संवितरित किया गया। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया बहुत कम कागजी कार्रवाई में ऋण उपलब्ध करा रहा है और ग्राहकों से आवाह्न किया कि बैंकिंग उत्पादों का लाभ केवल अपने तक सीमित न रखकर अपने सगे-संबंधियों की भी जानकारी में लाए। अन्य केंद्रों पर उप आंचलिक प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार दास और उप आंचलिक प्रबंधक (वसूली) श्री सुनीत कुमार के नेतृत्व में मेगा ऋण ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन अनुराग वर्मा, नजमुल होदा, प्रभाकर जयसवाल और मंच संचालन श्री राजेश यादव द्वारा किया गया।

मौके पर राँची के शहरी शाखाओं के शाखा प्रबंधक और बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *