जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की हुई बैठक
खूंटी: समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई। इस बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रबंधक और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना और बैंकों के कार्यों का आकलन करना था। इस दौरान जिला अंतर्गत सितंबर क्वाटर में केसीसी योजना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सिडी रेशियो, एनपीए, स्वयं सहायता समूहों को सहायता सहित अन्य कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि की गहन समीक्षा की गई।
उप विकास आयुक्त ने बैंकों को समयबद्ध तरीके से लक्ष्य पूरे करने और जिले में वित्तीय सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम कृषि ऋण जैसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि, नाबार्ड के प्रतिनिधि, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधक शामिल थे।