जिला सलाहकार समिति एवं अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

खूंटी: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति एवं अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की गई। जिला सलाहकार समिति की बैठक में कई प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा हुई, इनमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का अधिष्ठापन, कैंटीन का निर्माण, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की खरीदारी, वेटिंग एरिया निर्माण समेत अन्य प्रस्ताव पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने प्रस्तवों के क्रियान्वयन को लेकर रेट का निर्धारण करने, कॉन्ट्रैक्ट एवं टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। जिससे उक्त कार्यो को पूर्ण कराया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की सहायता से मरीजों को एक्स-रे कराने हेतु कही भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी, वह आसानी से एक्स-रे करा पाएंगे। बैठक में उपास्थित समिति के सदस्यों द्वारा भी कई सुझाव दिए गए।
अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में उपायुक्त ने अस्पताल के साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रूप से वार्डों में लगे बेड का बेडशीट बदलवाने का निर्देश दिया। साथ हीं संबंधित पदाधिकारी को नियमित रूप से अस्पताल में साफ सफाई का जायजा लेने को कहा। बैठक में सीएचसी केन्द्रों पर मरीजों का अच्छे से इलाज हो और प्रतिनियुक्त डॉक्टर समय पर सीएचसी केंद्र पर मौजूद रहे, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी या चिकित्सक अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर नही बैठते है, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएचसी केंद्रों पर मरीजों को बेवजह रेफरल करने को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि बेवजह मरीजों को रेफरल न करें, उनका उचित इलाज यदि सीएचसी स्तर पर संभव है, तो उनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर करें।

बैठक में उपायुक्त ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एंपेनल्ड अस्पतालों में अच्छे से इलाज सुनिश्चित कराने को कहा, जिससे मरीजों को आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज का लाभ मिल सके। सदर अस्पताल में गार्ड की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई, उपायुक्त ने होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति सदर अस्पताल में करने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पेशेंट को ट्रॉली की उपलब्धता, दवा की उपलब्धता, 108 एंबुलेंस एवं ममता वाहन की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए, जिससे मरीजों को इलाज कराने में समस्या न हो।

पीसी एंड पीएनडीटी तथा क्लिनिकल एस्टैब्लिसमेंट से संबंधित बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के पश्चात् संबंधित अधिारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अ्तर्गत सभी अल्ट्रा साउण्ड क्लिीनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने के निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि लिंग निर्धारण करने वाले क्लिीनिक पर पीसी एंड पीएनडीटी प्रावधान के तहत कार्रवाई किया जाना चाहिए। निबंधित अल्ट्रा साउण्ड क्लिनिक तथा नवीकरण हेतु क्लिीनिक पर चर्चा के दरम्यान उपायुक्त द्वारा उक्त क्लिनिकों का नियमित रूप से जाँच करने का निर्देश दिया। साथ हीं बिना निबंधन के संचालित क्लीनिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष श्री मसीह गुड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी खूँटी, श्री अनिकेत सचान, सिविल सर्जन, खूँटी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, खूँटी, डाॅ0 गमला कुमारी हाजरा, जिला आयुष पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय शर्मा, देवा हस्सा, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कानन बाला तिर्की, एवं जिला डाटा प्रबंधक, खूँटी श्वेता सिंह शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *