एक्शन में साहेबगंज जिला प्रशासनः जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार सस्पेंड

साहिबगंज: अवैध पत्थर ढुलाई को लेकर साहेबगंज जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अवैध तरीके से नाव के जरीए स्टोन चिप्स की ढुलाई के मामले में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने यह कार्रवाई की है। सुनील कुमार की जगह चिरंजीत प्रसाद को ओपी की कमान सौंपी गयी है। बताते चलें कि 15 जुलाई को डीसी रामनिवास यादव ने मदनशाही घाट पर छापेमारी की थी। छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को भी नहीं दी। इस क्रम में वहां से करीब 42 हजार घन फीट स्टोन चिप्स जब्त किया गया था। इस मामले में 14लोगों पर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी जिनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। स्टोन चिप्स के अवैध परिवहन में वहां तैनात चौकीदार पांचू महली की भूमिका सामने आयी थी। ओपी से कुछ ही दूरी पर हो रहे इस अवैध कारोबार को डीसी ने गंभीरता से लिया और ओपी प्रभारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *