संकल्प यात्रा को लेकर बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई बैठक
रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश प्रभराई लकहमिकनत बाजपेई की अध्यक्षता में संकल्प यात्रा को लेकर बैठक हुई।
बैठक में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है। साथ ही लोकसभा की सभी सीटों को जीतने का संकल्प लिया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदीप वर्मा, विधायक अमर कुमार बाउरी, विधायक अमित मंडल सहित कई भाजपा के नेता उपस्थित थे।

