मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया रक्तदान शिविर,41 लोगों ने किया रक्तदान
रांची: मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा ने बुधवार को रक्तदान पखवाड़ा में आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया। हर रोज़ शहर के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम मे 19.06.24 को हरमु रोड स्थित मंगल मूर्ति हाईट्स मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सेवा सदन ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर मे 50 लोगों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमे से 41 लोगों ने रक्तदान किया जिसमे 18 रक्तवीरों ने पहली बार रक्तदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक मंच के रक्तदान प्रभारी विष्णु अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल थे।
मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव सोनित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, राष्ट्रीय रक्तदान संयोजिका नेहा परवारी, प्रांतीय मुख्यालय उपाध्यक्ष विशाल पाड़िया, पूर्व अध्यक्ष मनीष लोधा, दीपक गोयनका, निकुंज पोद्दार, नीरज अग्रवाल, रोहित सरावगी, सौरव बजाज, विकाश गोयल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

