मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने गवर्नमेंट स्कूल में पौधरोपण और फुटबॉल मैच का कराया आयोजन
खूंटी : मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा द्वारा मंगलवार को हमारा पौधारोपण सह खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दतिया रोड स्थित गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 51 पौधे लगाए गए एवं 40 पौधे को छात्र-छात्राओं के बीच वितरित किया गया.साथ ही फुटबॉल मैच भी करवाया गया। फुटबॉल मैच में स्कूल की बालिका वर्ग ने भाग लिया.

वहीं सिमरन जैन एवम काजल जगनानी ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच समय-समय पर सामाजिक कार्यों को करती रहती है. खासकर प्रक्रति का संरक्षण करना आज हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है. मारवाड़ी युवा मंच जिले में हरियाली के लिए पौधरोपण का कार्यक्रम किया है. प्रकृति को हरा भरा रखने के साथ खेलकूद के माध्यम से कन्याओं का सर्वांगीण विकास करना लक्ष्य है।

इस अवसर पर पर्यावरण कन्वेनर :- शालू जैन, निक्की जैन एवम श्वेता भाला के साथ मंच की रिंकू जैन,शिवांगी पिपुरिया, सिद्धि पिपुरिया, रश्मि जैन एवम शिखा पिपुरिया उपस्थित थी।

