मारवाड़ी सहायक समिति को मिला एक डेड बॉडी फ्रीजर
रांची :मारवाड़ी भवन में मारवाड़ी सहायक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच ने एक डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स मारवाड़ी सहायक समिति को संचालन हेतु दिया गया। कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने कहा कि मंच जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस हेतु यह फ्रीजर मारवाड़ी सहायक समिति को दिया गया है। मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने मारवाड़ी युवा मंच के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मारवाड़ी सहायक समिति विगत कई वर्षों से मुक्तिधाम सेवा, शव वाहिनी एंबुलेंस सेवा सहित मानव सेवा, जनसेवा, कल्याणकारी एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है। तथा यह कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स मारवाड़ी भवन समिति कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने सबों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में-कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के डॉ छैल बिहारी शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, अशोक नारसरिया, कौशल राजगढ़िया, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव विकास अग्रवाल, संजय सर्राफ, भरत बगड़िया, अनिल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, मनोज चौधरी, प्रवीण लोहिया, कमल खेतावत, राजकुमार अग्रवाल, अशोक लाठ, आकाश अग्रवाल, विशाल पाड़िया, दीपक गोयनका, मनीष लोधा, रोहित पोद्दार, सौरभ बजाज, अमित शर्मा, विकास गोयल, रोहित सरावगी, अमित सेठी, सिद्धांत तोदी, विमल अग्रवाल, संदीप सर्राफ, नीरज भट्ट, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

