हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तालझारी में शहीद जॉनाथन मरांडी की पत्नी ने हराया तिरंगा
तालझारी
साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड स्थित शहीद चौक पर कारगिल युद्ध में शहीद सुबोध जॉनाथन मरांडी की पत्नी ने तिरंगा झंडा फहराया। ज्ञात हो कि हर घर तिरंगा अभियान 13 से 15 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर तिरंगा फहराए जाने की व्यवस्था के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साहिबगंज जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर 12 अगस्त शुक्रवार से ही तिरंगा फहराने का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इसी कड़ी में शुक्रवार को तालझारी प्रखंड के कारगिल चौक से प्रखंड कार्यालय तालझारी तक तिरंगा यात्रा निकाली गई आजादी के अमृत महोत्सव में लड़ाई में हिस्सा लेने वाले शहीदों को याद किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि 1999 में भारत पाक सीमा पर स्थित कारगिल की चोटी पर युद्ध करते हुए साहिबगंज जिले के जवान सुबोध जॉनाथन मरांडी शहीद हो गए थे जिनकी याद में तालझारी चौक पर शहीद स्मारक बनाया गया है। जहां शहीद जॉनाथन मरांडी की पत्नी शुद्ध टुड्डू ने झंडा फहराया। इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय तालझारी यू एच एस कन्या विद्यालय सेंट जॉन मिशन स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता जाने-माने लोग प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

