खूंटी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी मार्शल बारला मांडर विधानसभा उप चुनाव में आजमाएंगे अपनी किस्मत, करेंगे नामांकन
खूंटी : मांडर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रत्याशी अपना हिसाब लगाने में जुट गए हैं.23 जून को मतदान और 26 को वोटों की गिनती होगी.
वहीं खूंटी लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी सह आदिवासी महासभा के नेता मार्शल बारला मांडर सीट से अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। मार्शल बारला ईसाई समुदाय से आते हैं और मांडर विधानसभा क्षेत्र ईसाई बेल्ट है। उस क्षेत्र में मिशनरी,अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदाय की संख्या अधिक है। अधिकांश आदिवासी ईसाई धर्म को अपना चुके हैं।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में चुनाव आयोग द्वारा पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की सदस्यता निरस्त करने के बाद मांडर सीट खाली हुई है।
इस सीट पर कांग्रेस,झामुमो,भाजपा,राजद की नजर है। पिछले चुनाव में बंधु तिर्की ने झारखंड विकास मोर्चा की टिकट पर चुनाव जीता था। उसके बाद वे कांग्रेस में चले गए। इसबार परिस्थिति बदल गई है ।बंधु तिर्की अपने तो चुनाव लड़ नहीं पायेंगे.लेकिन अपनी बेटी को कांग्रेस की टिकट पर उतार सकते है.
अब बात करते हैं इसाई नेता मार्शल बारला की. मार्शल बरला सामाजिक कार्यों से बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं. मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग उनका गृह जिला है. अपने गृह जिला में कई सामाजिक कार्यों को वे चला रहे हैं .
मार्शल बारला ने कहा कि मांडर विधानसभा सीट के लिए पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात करूँगा. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेता से बात किया जायेगा. यदि दोनों से बात नहीं बनी तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा.
उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और इसाई समुदाय की संख्या अधिक है. उनलोगों से मेरा बेहतर सम्बन्ध है. उन्होंने कहा कि कड़िया मुंडा भाजपा में अभी भी एक्टिव है. उनका साथ मुझे प्राप्त है.उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा से टिकट मिल जायेगा.

