अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस पर सीआरसी मे कई कार्यक्रमों का आयोजन

रांची: सीआरसी रांची में अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्‍य अतिथि नामकुम प्रखण्‍ड विकास पदाधिकारी विजयकुमार, डायरेक्‍टर सूर्य मणि प्रसाद, एवं दिव्‍यांगजनों द्वारा संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍ज्‍चलित कर किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों, सी.आर.सी के कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने दिव्‍यांगता से जुड़े मिथकों को तोड़ने एवं इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्‍प लिया। साथ ही इस अवसर पर सी.आर.सी., राँची के डी.एल.एड (विशेष शिक्षा) एवं डिजली के छात्र-छात्राओं, दिव्‍यांग बच्‍चे एवं उनके अभिभावकों ने सांस्‍कृतिक आयोजन में भाग लिया एवं नृत्‍य, गायन, भाषण, नाटक  इत्‍यादि की प्रस्‍तुति की।

कार्यक्रम के अंत में सामाजिक समावेश और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चाएं और विचार विमर्श किया गया। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक और सकारात्‍मक रहा।

       साथ ही सी.आर.सी. राँची के विशेष शिक्षा विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली निकाला गया जिसका नेतृत्‍व डॉ. प्रीति तिवारी, सहायक प्राध्‍यापकद्वारा किया गया। यह रैली सी.आर.सी. राँची परिसर से शुरू होकर सदाबहार चौक, नामकुम तक गयी। इस रैली में डी.एल.एड (विशेष शिक्षा) एवं डिजली के छात्र-छात्राओंएवं सी.आर.सी. राँचीके कर्मियों ने भाग लिया।

एक अन्‍य कार्यक्रम, राज्य नि:शक्तता आयुक्तझारखण्‍ड कार्यालयमें आयोजित किया गया जिसमें सी.आर.सी., राँची ने भाग लिया तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजनाके तहत वृद्धजनों को मुफ्त में व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और अन्य सहायक उपकरण एवं एडिप योजना के तहत जरूरतमंद दिव्यांगजनों कोवैज्ञानिक आधार पर निर्मित, आधुनिक, मानक सहायक यंत्र एवं उपकरणों कामुफ्त वितरण सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, झारखण्‍ड सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया जिससे दिव्यांगता के प्रभावों को कम करके वे अपने शारीरिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक पुनर्वास में वृद्धि कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *