एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते है…विपक्षी एकता पर पीएम मोदी का तंज

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर तंज कसा और कहा कि एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग। उन्होंने कहा ये सब लोग अपने कुनबे को बचाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।
एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा फ्लाइट्स और ज्यादा पर्यटक आने का सीधा मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार। उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर की इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से राज्य में ईज ऑफ ट्रैवेल बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इससे ईज ऑफ डूईंग बिजनेस बढ़ेगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
वहीं, विपक्षी एकता को लेकर बेंगलुरु में हुई मीटिंग पर पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ उन कामों को प्राथमिकता देते थे, जिसमें इनका भला हो और इनके परिवार का भला हो। इसका ये नतीजा हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही और विकास के लिए तरसती रही।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण विकास का लाभ देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं।
जहां नेताजी ने तिरंगा लहराया वहीं मैने भी फहराया
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि वर्ष 2018 में मैंने अंडमान में उसी स्थान पर तिरंगा लहराया जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था। ये हमारी ही सरकार है, जिसने रॉस आइलैंड को नेताजी सुभाष का नाम दिया। ये हमारी ही सरकार है जिसने हेवलॉक और नील आइलैंड को स्वराज और शहीद आइलैंड का नाम दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 सालों में हमारा भारत कहीं से कहीं पहुंच सकता था। उन्होंने बताया कि हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य का भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लोग 2024 के चुनाव में फिर एक बार हमारी सरकार वापस लाने का मन बना चुके हैं, निर्णय ले चुके हैं। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *