राउंडटेबल लेडीज़ सर्कल रोटी बैंक मे मनीष जैन व अंकित धनधारिया ने दिया योगदान
राँची: समारीटन राउंडटेबल 244 एवं लेडीस सर्कल 169 ने बीस अप्रैल की शाम से राजधानी राँची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के कैम्पस के निकट शत्रुघ्न गुप्ता द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजन सेवा के अंतर्गत तीस दिन निरंतर रोटी बैंक सेवा का आयोजन शुरू किया है । पिछले रात रोटी बैंक में मनीष जैन एवं अंकित धनधारिया ने योगदान दिया।
इस में राउंड टेबल के सदस्य स्वयं जा कर आश्रितों को भोजन बाँटते हैं । तीस दिन निरंतर सेवा में राउंडटेबल एवं लेडीज सर्कल के आयुष मोदी, अंकिता मोदी, अविनाश रैना जैन, अनीश एवं प्रीति सराफ, मनीष जैन, हर्षा, नेहा खेमका, संदीप खेमका, अंकित धनधारिया, सिद्धार्थ एवं गोपी चौधरी, रितेश एवं अंशु गुप्ता, सन्नी केडिया, आकाश खोसला, शिखा, तान्या एवं आदित्य कटरूका, सुमन एवं नीतीश जायसवाल, साकार मोहता, अरविंद राजगढ़िया, संचित सिंघानिया, अभिषेक कुमार, गगन गिरधर एवं अन्य सदस्यगण अपनी सेवा दे रहे है।
हर रात्रि इस भोजन के व्यय का निर्वाहन राउंडटेबल, लेडीज़ सर्कल एवं उनके सदस्य करते है।
राउंडटेबल के सदस्यों द्वारा साल में एक सौ रोटी बैंक शिविर का आयोजन एवं इसकी शुरुआत करने में की महत्वपूर्ण भूमिका रही है एवं उनकी पहल सराहनीय है। इस रोटी बैंक या नाईट मील कैम्प का उद्देश्य है की कोई भी व्यक्ति खाने के अभाव में या संसाधन के अभाव में भूखा ना सोए।

