ममता बनी हंटरगंज की प्रमुख राहुल उपप्रमुख
चतरा : हंटरगंज की ममता बनी प्रमुख और राहुल उप प्रमुख।एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी के उपस्थिति में संपन्न हुआ चुनाव। 32 वोट लाकर 26 वोटों से जीती ममता। विपक्षी स्वेता देवी को मिले 6 मत। जबकि उपप्रमुख बने राहुल कुमार गुप्ता। प्रतिद्वंदी सत्येंद्र भारती को मिले 16 मत। 21 वोट लाकर चार वोटों से निर्वाचित हुए राहुल। उपप्रमुख का एक वोट हुआ रिजेक्ट। नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख को निर्वाची पदाधिकारी ने सौंपा प्रमाण पत्र।

