मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसाः गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिले के कांटी नगर परिषद के वार्ड नौ में सिलेंडर फटने से शनिवार की सुबह एक महिला व एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य झुलस गए हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आग से झुलसकर मरने वालों की पहचान उमाशंकर साह की पत्नी रूबी देवी व तीन वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। जिसमें चार वर्षीय बच्ची तान्या कुमारी एवं मिंटू कुमार शामिल हैं। इन सभी का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है।

