दंडाधिकारी ने किया रजिस्टर्ड वेंडरों के दुकान का भौतिक निरीक्षण
फोटो वेंडर का निरीक्षण करते दंडाधिकारी
भवनाथपुर। गढ़वा उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर मनरेगा योजनाओं में अनियमितता पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए किये जा रहे पहल के मद्देनजर शनिवार को दंडाधिकारी निस्ता अंजुम ने मनरेगा में सामग्री देने के नाम पर रजिस्टर्ड भेंडरों के दुकान का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एमएस कुशवाहा ट्रेडर्स, एमएस लक्ष्मी ट्रेडर्स, एमएस गुप्ता इंटरप्राइजेज, एमएस नवल किशोर प्रसाद ट्रेडर्स, मेसर्स अंसारी इंटरप्राइजेज, मेसर्स अजीत ट्रेडर्स, श्री राधे राधे इंटरप्राइजेज के नाम से वेंडर द्वारा रजिस्टर्ड कराए गए दुकानो में का निरीक्षण किया गया।
जानकारी देते हुए दंडाधिकारी ने बताया कि वेंडर के दुकान से मनरेगा योजना के लाभुक को सामाग्री पर्याप्त मात्रा में मिलता है अथवा नहीं मिलता है इसकी जांच की गई है। वहीं दुकान में जब वेंडरो से स्टॉक पंजी मांगा गया तो किसी वेंडर ने स्टॉक पंजी उपलब्ध नहीं कराया है, सभी वेंडर को अविलंब स्टॉक पंजी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। दंडाधिकारी ने कहा कि एमएस राधे राधे ट्रेडर्स निरीक्षण के दौरान खुला था लेकिन प्रोपराइटर उपस्थित नहीं थे।मौके पर रोजगार सेवक तहमीद अंसारी उपस्थित थे l