चितरपुर में धूमधाम से हुई मां विपत्तारिणी की पूजा
चितरपुर : मायल बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार को स्वर्ण वणिक समाज के द्वारा मां विपत्तारिणी की पूजा धूमधाम से की गयी। इस दौरान चितरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं मंदिर पहुंच कर मां विपत्तारिणी की विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही 13 प्रकार के मिष्ठान व फल, फूल चढ़ाये। पूजा अर्चना का कार्य पुजारी साधन कुमार सामंतों द्वारा कराया गया। महिलाओं द्वारा मां विपत्तारिणी से क्षेत्र में सुख,शांति व समृद्धि की कामना की गयी। इसके अलावे हर तरह की विपत्तियों को हरने की कामना किया। पूजा-अर्चना के पश्चात महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर अपने पति की दीर्घायु की भी कामना की। तत्पश्चात लोगों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर तारा चंद्र पोद्दार, श्यामनारायण पोद्दार, विवेक पोद्दार, जयंत पोद्दार, ज्ञानचंद्र पोद्दार, हेमानी देवी, बरखा देवी, माधुरी देवी, अंजली देवी, रिया देवी, सुषमा देवी, राजू पांडेय, रेखा देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

