उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला आयुष समिति की बैठक

रामगढ़ – उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला आयुष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सबसे पूर्व जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उपयुक्त सहित समिति के अन्य सदस्यों को जिला आयुष समिति के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में हुए कार्यों की जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला आयुष सोसायटी, रामगढ़ का गठन कर लिया है इस संबंध में उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को सोसाइटी के निबंधन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रामगढ़ जिले में पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र की स्थापना हेतु उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को भूमि चयनित करने को लेकर अपर समाहर्ता रामगढ़ के साथ समन्वय व पत्राचार करने का निर्देश दिया।
कोरोना जांच व टीकाकरण कार्यों में लाएं तेजी
कोरोना जांच एवं टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से जिले के सभी योग्य बच्चों को कोरोना के टीके की दोनों डोज उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कोरोना जांच कार्यों में तेजी लाते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, औषधि निरक्षक, चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *