हरि मन्दिर में मां विपदतारिणी पूजा धूमधाम से मनाई गई

खूंटी: शहर के प्रसिद्ध मेन रोड हरि मन्दिर में शनिवार को मां विपदतारिणी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. यह जानकारी हरि मन्दिर ट्रस्ट के सैकत कुमार दास ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह से ही मंदिरों में महिलाओं की भीड़ जुटी हुई थी।महिलाओं ने मां विपदतारिणी का व्रत रखकर पूजा-अर्चना की।पूजा कर भक्तों ने परिवार में आने वाले हर संकट को टालने के लिए मां से प्रार्थना की।इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विपदतारिणी पूजा की शुभकामनाएं भी दी। शहर के हरि मन्दिर में पूजा को लेकर महिलाओं की देर शाम तक भीड़ रही। महिलाओं ने तेरह प्रकार के फल, तेरह प्रकार की मिठाइयां डलिया में सजाकर पूजा की। पुजा का पूरा आयोजन संचालन हरि मन्दिर ट्रस्ट के अंजन दास के द्वारा किया गया, पूजा को लेकर मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। विपदतारिणी पूजा देवी शक्ति को समर्पित एक शुभ उपासना है जो देवी काली की भी अभिव्यक्ति करता है। जो कि दुर्गा मां कि 108 रूप मे से एक है विपद तारिणी पूजा, रथ यात्रा के बाद और बहुदा रथ के यात्रा से पहले हिन्दू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की मंगलबार और शनिबार के दिन मनाया जाता है। यह पूजा मुख्यतः बंगाल, ओडिशा, असम के क्षैत्र में मनाई जाती है। बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा विशेष तौर पर माँ विपदतारिणी की पूजा श्रद्धापूर्वक प्रत्येक बर्ष की जाती है। प्रचलित मान्यता यह है कि जो लोग व्रत का विधि पूर्वक पालन करते हैं उन्हें देवी विपदतारिणी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वे परिवार को सभी प्रकार के संकटों से बचाने में सक्षम हो जाते हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु हरि मन्दिर ट्रस्ट के सैकत कुमार दास , अरिंदम दास, अनिर्बन दास ,देवाशीष दास ,रंजन दास ,अंजन दास एवं साईदीप दास सभी परिवार के सदस्यों एवं घर की सभी महिलाओं की अहम भूमिका रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *