लोकहित अधिकार पार्टी लोकसभा की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

रांची: शहर के कन्हाई कैम्पलेक्स अन्तर्गत देशी ढ़ावा में सोमवार को लोकहित अधिकार पार्टी और राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू , संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सह रांची लोकसभा प्रभारी हरिनाथ साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने किया ।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोकहित अधिकार पार्टी झारखण्ड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई । जाति आधारित जनगणना के समर्थन में , देश और जनहित में संविधान की अटूट सुरक्षा को लेकर जनजागरण अभियान चलाने के साथ संगठन विस्तार पर बल दिया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से हजारीबाग जिला से श्रीमती प्रियंका कुमारी , कुंज बिहारी साहू , नंदलाल साव , इमरान खान , सरायकेला खरसावाँ जिला से शीतल प्रसाद साहू , प्रमोद साहू , रामचंद्र साहू , चतरा जिला से संजय स्नेही , मुरारी साव , महेंद्र साव , लातेहार जिला से राजू रंजन प्रसाद , रामप्यारे साहू , गढ़वा जिला से मनीष कुमार गुप्ता , लखन प्रसाद गुप्ता , गुमला जिला से संजय कुमार साहू , गोपाल कुमार , विनोद कुमार साव , राँची जिला से संजीव कुमार साहू , जनक प्रजापति , द्वारिका ठाकुर , मुकुल नायक , सफीक अंसारी , राम बिलास साहू , देवपुजन ठाकुर , खूँटी जिला से संतोष राम , नरेंद्र साहू , कुमार ब्रजकिशोर , मदन मोहन गंझू , मनमथ राम , पूर्वी सिंहभूम जिला से मनोज गुप्ता , जय शंकर साह , संजय साव , देवेंद्र साव , गिरिडीह जिला से भागवत साह , तारीक साव , बिरजू साहू , संतोष पासवान , धनबाद जिला से अशोक साव , अजीत साव , कोडरमा जिला से किशोर साव , हरिदेव साव , कुलदीप साहू , लोहरदगा जिला से आदित्य साहू , सूरज साहू समेत सभी जिला से प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहें तथा अपने अपने सुझाव रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *