खूंटी जेल में लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन
खूंटी: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डीएलएसए अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में उपकारा खूंटी में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर एवं, मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया।आयोजित जेल अदालत में उपस्थित कैदियों को संबोधित करते हुए डीएलएसए सचिव श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने डालसा के कार्यों पर नजर डालते हुए कहा कि डालसा वैसे परिवार को मदद करती है जिसका वार्षिक आय तीन लाख से कम हो उसे निशुल्क सहायता उपलब्ध कराती है क्यों ना वे बंदी के परिवार हो या आम परिवार, डालसा वैसे लोगों की मदद के लिए अंतिम पायदान तक पहुंचने में प्रयासरत है। उन्होंने बंदियों को उनके अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया की प्रत्येक कराधीन बंदियों को अपने-अपने वाद संख्या के बारे, अपने अधिवक्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर की जानकारी रखना प्रत्येक बंदी का अधिकार है ।
डालसा के सहयोग से बहुत से महिला एवं पुरुष बंदियों को फिर से नयी जिंदगी जीने एवं अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजारने का मौका प्राप्त हुआ।*” साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा उपकारा खूंटी में चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें उपकारा खूंटी के काराधीन बदियों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी का ईलाज एवं दवाईयां उपलब्ध कराई गई।
इस कार्यक्रम में डीएलएसए के एल0 ए0डी0सी0 असिस्टेंट श्री अमरदीप कुमार ,प्रभारी, कारा अधीक्षक श्रीमती अनुराधा कुमारी, उपकारा के बड़े बाबू श्री शहजादा खान, डालसा पी0एल0वी सुदर्शन महतो, जगन्नाथ सिंह मुंडा एवं उपकारा खूंटी के सहकर्मी उपस्थित रहे ।
उपरोक्त जानकारी डीएलएसए सचिव, श्रीमती राजश्री अपर्णा कुजूर ने दी।
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)