सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया

रांची: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय रांची के तत्वाधान में ऋण वितरण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय राँची के सभागार में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने की । क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार के द्वारा ग्राहक एवं बैंक के मध्य पारस्परिक निर्भरता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय रांची सदैव ग्राहकों की सुविधा, वित्तीय सुरक्षा, एवं वित्तीय प्रगतिशीलता हेतु प्रयासरत हैl उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन 47 शाखाएँ हर समय ग्राहकों के हित का ध्यान रखते हुए उत्कृष्ट सेवा देने के लिए तत्पर है । इसी क्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु निरंतर प्रतिमाह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है था आगे भी यह जारी रहेगा। सुनील कुमार ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अनवरत अपने ग्राहकों के लिए जमा और ऋण उत्पादों की आकर्षक योजनाओं को लागू करता है । वर्तमान में कम ब्याज पर विभिन्न ऋण तथा बच्चों, महिलाओं, व्यवसायियों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए जमा पर विभिन्न उत्पाद जारी किया गया है । उन्होंने आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंक से जुड़ें एवं बैंक की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें । स्वयं सहायता समूह से आई महिलाओं को श्री कुमार ने बकरी पालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन तथा अन्य विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से रोजगार सृजन एवं आय प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया ।
रोजमर्रा के व्यावसायिक गतिविधियों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु श्री कुमार ने पासवर्ड/ओटीपी इत्यादि को गोपनीय रखने पर बल दिया एवं साइबर सुरक्षा हेतु उपायों का वर्णन किया ।
ऋण वितरण शिविर में रिटेल, एमएसएमई तथा कृषि सेगमेंट में तत्काल ऋण -स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।
ऋण वितरण शिविर के पश्चात शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
मंच संचालन श्री संदीप कुमार ( राजभाषा अधिकारी) के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *