लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक मजबूती में लगी लोजपा (रामविलास):अखिलेश
बक्सर:आज लोजपा (रामविलास) ने केसठ प्रखंड मे बूथ स्तर तक मजबूती के लिए लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सघन सदस्यता अभियान चलाया गया। चिराग पासवान मे अपनी आस्था प्रकट करते हुए सैकड़ो युवाओ ने बक्सर लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की ।
सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज बिहार के कोने कोने मे चिराग पासवान की लोकप्रियता काफी बढी है ।बिहार के सभी जाति धर्म के लोग चिराग पासवान मे अपना भविष्य देख रहे है ।इससे अब पूर्ण रूप से लग रहा है कि अगामी 2025 मे चिराग पासवान का बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय है ।
जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी बिहार के सभी चालीसो लोकसभा क्षेत्र मे युद्ध स्तर पर तैयारी मे जुटी है ।उसी तैयारी को लेकर बक्सर लोजपा रामविलास बुथ स्तर तक मजबूती के कार्य मे लगी है ।पार्टी जिस गठबंधन से गठबंधन करेगी। उस गठबंधन को मजबूती के साथ सहयोग करेगे। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष बक्सर लोकसभा सीट अपने खाते मे लेकर चुनाव लड़ने का फैसला लेते हैं तो हम सभी इस सीट को जिताकर चिराग पासवान के हाथ को मजबूत करने का कार्य करेगे।
इस बुथ स्तर सदस्यता अभियान मे शामिल युवा जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा ,संसदीय बोर्ड जिलाध्यक्ष ठाकुर भानुशंकर सिंह, विधान सभा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल पासवान ,चंदन दुबे,गोल्डी दुबे, जितेन्द्र पासवान, धन जी पासवान, अंकित पासवान, बिकास पासवान, शिव जी पासवान,अनिल सिंह, मुकुंद बारी,राजकुमार पासवान, नंदलाल बारी,सुरेन्द्र राम, विक्की पासवान आदि सैकड़ो युवाओ ने भाग लिया।