शराब माफियाओं ने पुलिस बल पर किया हमला
राजेश कुमार
बेतिया :बैरिया प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पूजहाँ थाना के पुलिस बल पर शराब माफियाओं ने किया हमला, जिससे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि दियरा के सिसवा मंगलपुर में हीरालाल मुखिया अवैध शराब का कारोबार करता है, जिसको लेकर थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार ने एक पुलिस टीम गठित किया और छापामारी करने गए । इन्होंने बताया कि सिसवा मंगलपुर में हीरालाल मुखिया के घर पर शराब पकड़ने गए, जिससे शराब भी बरामद कर लिया गया और जैसे हम लोग वहां से निकलने की कोशिश किए, तब तक उनके पूरे परिवार वालों ने घेर लिया और शराब कारोबारी को छुड़ा भी लिए और हमारे पुलिसकर्मी को जख्मी कर दिए । जिससे हमारे दो सिपाही व एक चौकीदार घायल हो गए।तीनों घायलों का इलाज बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसवा मंगलपुर में हिरालाल मुखिया अवैध शराब का कारोबार करता है।

