बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल, पूर्व जदयू MLA का अपनी ही सरकार पर हमला
बेगूसराय : सारण में जहरीली शराब से हुई 70 से ज्यादा मौतों के बाद बिहार की राजनीति बेहद सरगर्म है। इसे लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
पूर्व जदयू विधायक बोगो सिंह ने कहा कि हर घर तक होम डिलीवरी के जरिए शराब पंहुच रही है। उन्होंने सूबे में शराबबंदी को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों दोषी है।
जदयू नेता बोगो सिंह ने कहा कि बिहार में 6 साल से शराबबंदी है, वाबजूद बॉर्डर राज्यों से शराब की खेप पहुंचती है। उसके बाद जिलों तक पहुंचाई जा रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन और सरकार दोषी है। उन्होंने कहा कि आज से चार माह पहले जब राजद विपक्ष में था, तब शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोलते थे, मुआवजे की मांग करते थे और अब भाजपा विपक्ष में आ गई है, तो वह भी सरकार पर हमला बोल रही है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल के नेताओं का चरित्र ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिसके साथ खाना खाए थे, उसे अब गाली दी जाए।
जदयू के बाहुबली नेता बोगो सिंह मटिहानी विधानसभा से चार बार के विधायक रहे हैं। पिछले चुनाव में वे लोजपा उम्मीदवार से मामूली अंतर से हार हार गए थे।

