लायंस क्लब समर्पण रांची ने चलाया स्वच्छता अभियान
रांची: लायंस क्लब समर्पण ने रांची नगर निगम के सहयोग से मिलकर लाइन टैंक तालाब के पास स्वच्छता अभियान चलाया।लायंस क्लब समर्पण रांची की सभी सदस्यों ने इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर उषा, सीमा, निकिता अग्रवाल,नीलम, रीना अग्रवाल और अनिता ने मिलकर सफ़ाई अभियान को सफल बनाया।
लायंस क्लब समर्पण की सचिव रीना अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के सफल संपन्न होने पर खुशी व्यक्त की और शहरवासियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने इस अभियान के माध्यम से हरित और सतत भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाने का संकल्प किया।
हम शहर के सभी नागरिकों से इस सफलता में योगदान करने के लिए कृपया करके हमारे साथी साथ चलें, ताकि हम सभी मिलकर एक सुंदर और स्वच्छ रांची की दिशा में कदम बढ़ा सकें।

