शेर ने किया एक व्यक्ति पर हमला, गंभीर रूप से घायल
रायसेन: तेंदू पत्ता तोड़ने गए मजदूर पर टाइगर के हमले के बाद शनिवार को फिर एक ओर तेंदूपत्ता तोड़ने गए मजदूर पर किया जंगली जानवर ने किया हमला।
आज सुबह रायसेन के अमरावद घाटी की घटना।
ग्राम अमरावद निवासी विनोद नाम का मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला।
हमले में बाल बाल बचा विनोद।
घायल मजदूर का वन विभाग के लोगो ने कराया इलाज ।
डीएफओ विजय कुमार ने घटना की पुष्टि की।
साथ ही जंगल अकेले न जाने और रायसेन के आसपास टाइगर से सतर्क रहने की अपील लोगो से की।

