आइए चलें राजभवन, करें खुबसूरती का दीदार
रांची। आइए चलें राजभवन करें खूबसूरती का दीदार। करीब दो साल के बाद राजभवन का द्वार आम आदमी के लिए खोला दिया गया है। राजभवन के उद्यान में देश-विदेशों के 200 प्रकार के 18,000 गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं। वहीं उद्यान में नौ फाउंटेन, झरना आदि खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। खासतौर पर 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पेड़-पौधे हैं, जिसमें रुद्राक्ष, कल्पतरू मुख्य है। पहले दिन राजभवन के उद्यान का दीदार करने 2529 लोग पहुंचे। सुबह 10 बजे से दो बजे तक लोगों को इंट्री दी गई। चार बजे तक लोगों ने फूल-पौधे की खूबसूरती के बीच सुकून का अनुभव किया। बच्चों ने झूले का आनन्द लिया, तो युवावर्ग सेल्फी मे व्यस्त दिखे। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।पिछले दो सालों से कोरोना के कारण राजभवन का उद्यान आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जैसे ही कोरोना के मामलों में कमी आई है, उसे देखते हुए उद्यान को खोलने का फैसला लिया गया है। जिससे लोगों खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। चाहे बच्चो हो या फिर युवा, या बुजुर्ग तमाम लोग उद्यान में जा रहे हैं, और वहां की खूबसूरती को देख रहे हैं। खूबसूरत फूल लोगों को अपनी ओर सम्मोहित करते हैं, तो यहां के फलदार वृद्ध और पौधे लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है।

