जदयू को राजद पास गिरवी रख दें नीतीश जी, पर बिहार को नहीं रखने देंगे : कुशवाहा

बिहारशरीफ : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का “विरासत बचाओ नमन यात्रा” बुधवार को नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचा। उपेंद्र कुशवाहा का काफिला एकंगरसराय पहुंचा, जहां लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर उन्होंने माल्यार्पण किया।
इसके बाद एकंगरसराय के रास्ते बिहारशरीफ पहुंचे और किसान कालेज में पौधरोपण किया। बिहारशरीफ में जनसभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम उस विरासत की बात करने आए हैं। जिस विरासत को आगे ले चलने का दायित्व बिहार भर के लोगों ने 2005 में बड़ी कुर्बानी देकर बड़ा संघर्ष करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका दायित्व सौंपा था।
उन्होंने कहा कि 2005 के पहले कुशासन और खौफनाक स्थिति से बिहार को बाहर लाने में नीतीश ने बेहतर कार्य किया और वे इसमें कामयाब भी हुए।बिहार विकास के रास्ते पर भी आगे बढ़ा और चौतरफा विकास हुआ। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि नीतीश कुमार की राष्ट्रीय जनता दल के साथ डील हो गई है। जब से डील की चर्चा हुई, हम लोग भी परेशान हो गए। बाद में नीतीश कुमार का फरमान आया, उससे स्पष्ट हो गया कि डील क्या थी। उन्होंने फरमान सुना दिया कि हम बिहार को 2005 के पहले जिन हाथों में सत्ता थी, हम उन्हीं हाथों में बिहार को सौंपने का काम करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने पार्टी के अंदर बैठक कर नीतीश जी से मुलाकात की और कहा कि आप जो भी राजनीति में निर्णय लेंगे, उसके साथ उपेंद्र कुशवाहा खड़ा रहेगा। परंतु 2005 के पहले जिन हाथों में सत्ता थी, जिससे बिहार बर्बाद हुआ है उन्हें सत्ता नहीं सौंपें। नीतीश के इस फरमान के बाद हम लोगों ने कहा कि आपको जदयू को राजद के पास गिरवी रखनी है तो रख दीजिए, लेकिन बिहार को गिरवी रखने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *