आज अवध में उड़े ला गुलाल सरकार बनल योगी मोदी के’ होली गीत लॉन्च
रांची। ‘आज अवध में उड़े ला गुलाल सरकार बनल योगी मोदी के’ होली गीत की लॉन्चिंग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने पोस्टर का अनावरण एवं यूट्यूब पर अपलोड कर की। भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के पूर्व संयोजक गायक आशुतोष द्विवेदी ने इसे आवाज दी है। राजधानी वीडियो फिल्म्स स्टूडियो के द्वारा निर्मित इस एलबम में एक गाना है। इसके प्रोड्यूसर राज कुमार पोद्दार, निर्माता प्रमोद राय, निर्देशक शिवम मनोहरन, निदेशक डांस वांस सह -निर्देशक संजय प्रामाणिक है। गीत ऋषभ सिंह, स्टूडियो राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो, संगीत प्रमोद राय का है।
इस अवसर पर भाजपा झारखंड के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,भाजपा के सह सोसल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्ती,भाजपा महानगर के सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय,विजय कुमार छापड़िया, मनीष कुमार,अमित कुमार,धीरज अग्रवाल,अजित कुमार,महादेव पांडेय,संजय पुजारी,संजय करमाली,अजय कुमार भी मौजूद थे।

