लातेहार:पुनम देवी जिला परिषद अध्यक्ष बनी
लातेहार: समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी (पं) सह उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाया l जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूनम देवी एवं विनोद उरांव ने नाम निर्देशन किया l दोनों का नाम निर्देशन स्वीकृत हुआ l
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए पूनम देवी एवं विनोद उरांव उम्मीदवार हैं l जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए मतदान में पूनम देवी चुनी गई।

