लातेहार पुलिस ने एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
लातेहार : लातेहार पुलिस ने गुरुवार को एक साइबर अपराधी पवन कुमार उर्फ पवन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधी की गिरफ्तारी बिहार के नवादा जिले के नारादिगंज थाना क्षेत्र से हुई है। अपराधी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि सदर थाना क्षेत्र के हेठलोटो ग्राम निवासी विक्की भूइयां को 25 लाख रूपये इनाम निकलने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उसके बैंक खाते से एक लाख 40 रूपये उड़ा लिये थे। पवन कुमार ने अपने मोबाइल नंबर 8051916347 के फोन पे दस हजार रूपये मंगवाये थे। अनुसंधान के क्रम में टेक्निकल सेल के द्वारा लोकेशन ट्रैस कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पवन कुमार पर भादवि की धारा 406, 419, 420 एवं 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इस ठगी में शामिल अन्य साइबर अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। छापेमारी अभियान में बरवाडीह थाना के पुअनि राहुल कुमार मेहता, लातेहार साइबर सेल के सुरेश सिंह, लातेहार साइबर सेल के वीरेंद्र पासवान शामिल थे।

