स्व. मदन भगत की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई

खूंटी: मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में दिवंगत स्व. मदन भगत की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सकलदीप भगत एवं डॉक्टर डीएन तिवारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया । डॉक्टर डीएन तिवारी ने इस दौरान दिवंगत स्वर्गीय मदन भगत जी को याद करते हुए कहा कि भगत जी समाजसेवी ,सरलचित्त,उदार, कर्तव्यनिष्ठ,धर्मनिष्ठ,संघर्षशील और सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत थे।विषम परिस्थितियों में भी परिवार के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का भी भलिभांति निर्वहन करते रहे।ईश्वर पर अटूट विश्वास व श्रद्धा रखते थे।मुरहू महादेव मंदिर की साफ-सफाई से लेकर समय समय पर पूजन और धार्मिक आयोजन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।परिवार के साथ साथ समाज को भी संस्कार की शिक्षा देते थे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर राष्ट्र के प्रबल प्रहरी के रूप में देशभक्ति की अलख जगाते रहते थे।इनका संघर्षमय जीवन में संयमपूर्वक रहकर सदा मुस्कुराते रहना, अविस्मरणीय है,प्रेरणादायक है। इस दौरान संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत एवं छात्र-छात्राओं ने दिवंगत मदन भगत को याद करते हुए कहा कि वो हमारे अभिभावक के रूप में सदा मार्गदर्शन करते थे। आज भी संस्थान के कार्यक्रमों में उनकी कमी महसूस होती है। संस्थान के छात्रों को उनके अनुभव से किताबी ज्ञान से परे जीवन की परीक्षाओं का ज्ञान मिला है। उनके जीवन से हमने सीखा की ईमानदारी पूर्वक किए गए परिश्रम से कुछ भी हासिल हो सकता है। । इस मौके सभी छात्र छात्राओं ने उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *