बड़हिया स्टेशन पर खत्म हुआ सुंदरकांड, पर एक दर्जन ट्रेनों का हो गया लंकाकांड
गणादेश रिपोर्टर
लखीसराय : बड़हिया स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का धरना दूसरे दिन खत्म हो गया। रेलवे ट्रैक पर लोग टेंट लगाकर बैठे थे। पटरियों पर दरी बिछाई गई थी। माइक से सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा था। खाने-पीने के लिए स्टेशन पर ही पूरी व्यवस्था की गई थी। अब यह सब हट गया है। 2 ट्रेन रोकने पर सहमति बनी है।
ये लोग न प्रशासन की सुन रहे थे,न रेलवे की। इस वजह से कई ट्रेनों की लंका लग गई है। इनका लंकाकांड हो गया। कई ट्रेन रद्द हैं तो कई के रूट बदले गए हैं।
पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच बड़हिया स्टेशन चर्चा में रहा। यहां के ग्रामीणों ने ट्रेनों की ठहराव की मांग पर रविवार से ही ट्रैक जाम कर दिया, जो सोमवार को भी दिन भर चला। ऐसे में रेलवे को दर्जनों ट्रेनों काे रद्द करना पड़ा।
रविवार को बड़हिया रेल संघर्ष समिति ने सुबह 7 बजे से बड़हिया स्टेशन परिसर पर धरना शुरू कर दिया। धरने को सफल बनाने के लिए बड़हिया बाजार के दुकानदारों और बड़हिया प्रखंड के सभी पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने 10 बजे बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा लगाकर हटिया-पाटलिपुत्र ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आप एवं डाउन लाइन में ट्रेन परिचालन बाधित हो गया।
आंदोलनकारियों के आह्वान पर बड़हिया बाजार की दुकानें भी बंद रही। ट्रेनों को रोके जाने से इसमें सवार यात्रियों को रेल संघर्ष समिति के द्वारा पानी और सत्तू भी पिलाया गया।
बड़हिया में जाम के कारण किऊल से ट्रेनों को रुट बदल कर गया- डीडीयू के रास्ते चलाया जा रहा है। तिनसुकिया गया के रास्ते गई तो भागलपुर- लोकमान्य तिलक भी गया के रास्ते रवाना हुई। विक्रमशिला नवादा – गया के रास्ते चलाई गई।
इन ट्रेनों का ठहराव चाहते हैं प्रदर्शनकारी…
पूर्व से रुकने वाली टाटा छपरा कटिहार लिंक स्पेशल, सियालदह बलिया स्पेशल, गुवाहाटी लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एवं स्पेशल, भागलपुर लोकमान्य तिलक एवं स्पेशल,भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस तथा पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस का ठहराव की मांग की गई जा रही है। जिसमें पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के ठहराव की बात मान ली गई है।
आज कैंसिल हैं ये ट्रेनें
विक्रमशिला एक्सप्रेस,कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस, झाझा-पटना पैसेंजर,
गोरखपुर-सियालदह, पटना-जसीडीह एक्सप्रेस,
मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस, सियालदह-बलिया एक्सप्रेस,गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस,गंगा सागर एक्सप्रेस
फरक्का एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, थावे एक्सप्रेस, पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
24 मई को कैंसिल कर दी गई है।

