निकाय चुनाव टलवाने की कोशिश में विफल हुई भाजपा: ललन सिंह

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम व भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी की साजिश और षड्यंत्र का पर्दाफाश और प्रयास असफल हो गया है।
सुशील मोदी पर ट्वीटर के जरिए निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा है कि नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त कराने और चुनाव रुकवाने के प्रयास में भाजपा विफल हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में नगर निकाय चुनाव स्थगित कराने और एकल पद पर आरक्षण समाप्त करने के लिए एसएलपी दायर कर तुरंत सुनवाई के लिए 5 दिसंबर और 9 दिसंबर के आग्रह को सुप्रीम कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है और जनवरी में सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है। इससे आप लोगों की साजिश और षड्यंत्र का पर्दाफाश और प्रयास असफल हो गया है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अति पिछड़ा आयोग को डेडिकेटेड कमीशन बनाये जाने के जुड़े दायर विशेष रिट याचिका की सुनवाई की और इसमें साफ कर दिया है कि इसपर पहले से तय तारीख पर ही सुनवाई होगी। अर्थात अब सुप्रीम कोर्ट में अगले साल 20 जनवरी को ही इसकी सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *