लालू 75 के हुए, किडनी देने वाली बेटी पहुंची पटना, बोली-मेरे तो चारधाम यही हैं

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज रविवार को 75 साल के हो गए। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस खास मौके पर लालू यादव को अपनी किडनी देकर नया जीवन देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी सिंगापुर से पटना पहुंची हैं। शनिवार की सुबह सिंगापुर से दिल्‍ली होते हुए रोहिणी रात में6 विस्‍तारा एयरलासइंस की फ्लाइट से पटना पहुंचीं।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में भावुक होते हुए उन्‍होंने कहा कि लोग पुण्य कमाने के लिए चारधाम की यात्रा करते हैं, लेकिन उनके चार धाम तो यहीं पर हैं। उन्हीं के दर्शन करने के लिए पटना आईं हैं।
पिता को किडनी देकर नया जीवन देने के सवाल पर रोहिणी ने कहा कि इससे केवल बेटियों को ही नहीं, बेटों को भी सीख लेने की जरूरत है। राजनीति में लालू की प्रासंगिकता पर उन्होंने कहा कि उनका नाम किसी की जुबान से हटाना मुश्किल है।
रोहि‍णी सिंगापुर में पति-बच्‍चों संग रहती हैं। रोहिणी राजनीति‍ में न होकर भी अक्‍सर भाजपा-आरएसएस के खिलाफ जमकर हमलावर रहती हैं। सोशल मीडि‍या पर सक्रिय रोहिणी अपनी लाइफ के छोटे-बड़े अपडेट्स साझा करती रहती हैं।
रोहि‍णी ने पटना से सटे नौबतपुर में बाबा बागेश्‍वर की हनुमंत कथा और दिव्‍य दरबार के आयोजन पर ट्वीट कर ऑनलाइन अर्जी लगाई थी और बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने की मांग की थी। वहीं, उन्‍होंने अगले ट्वीट में भाजपा के दिग्‍गज नेताओं की धीरेंद्र शास्त्री की आरती करते हुए तस्वीर साझा कर उनकी आलोचना भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *