लालू बोले-हम और नीतीश एक, करेंगे बीजेपी का सफाया

पटना : पूर्णिया में शनिवार को आयोजित महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ऑनलाइन उपस्थित होकर जान डाल दी। बीजेपी पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि मुझे जानकर खुशी हुई कि पूर्णिया में लाखों लाख की संख्या में लोग एकजुट हुए हैं। ये प्रमाणित करेगा कि भविष्य में जो लोकसभा का चुनाव होने वाला है, गठबंधन बीजेपी का सफाया करने के लिए तैयार है। हम और नीतीश एक हैं, आगे भी एकजुट रहेंगे। हमें कोई नहीं तोड़ सकता है। बिहार को आगे बढ़ाना है।
लालू यादव ने कहा कि आपको याद होगा कि आठ साल पहले हमने कहा था कि अगले चुनाव में भारत टूटेगा या जुटेगा। आज स्थिति देख रहें हैं कि वो देश को टुकड़े करने में लगे हैं। बीजेपी पार्टी नहीं RSS का मुखौटा है। ये आरक्षण विरोधी संगठन है। इसको मुखौटा के रूप में ही मैं देखता हूं। देश में तानाशाही है। जो RSS चाह रहा वहीं नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लोकतंत्र की हत्या कर रहे। इसलिए हम सब एक हो करके इसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। हम एकजुट रहेंगे तो भारत रहेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जो शंखनाद के लिए एकत्रित हुए हैं, उनको मालूम होगा कि बिहार में ही RSS के रथ को मैंने रोका था। बिहार जब जब बदलता है तब तक देश के ऊपर इसका असर होता है। हम RSS को ही बीजेपी कहते हैं। हम और नीतीश एक हो गए हैं। बीजेपी किसी भी भ्रम में न रहे। गठबंधन एक विचारधारा का है। साल 2024 में जो चुनाव होने वाला है उसमें रिकॉर्ड तोड़ देना है। पहले जो रिकॉर्ड बनाए थे उसे भी तोड़ देना है। मुझे अफसोस हो रहा कि पूर्णिया में मौजूद नहीं हूं।
किडनी डोनर बेटी को लेकर हुए भावुक
लालू यादव ने भावुक होते हुए कहा- हाल ही में मेरा किडनी ट्रासप्लांट हुआ है। बेटी रोहिणी ने किडनी दी है। उसने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है। हम उस बेटी को धन्यवाद देते हैं। उसके कलेजे को लौटा नहीं सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *