श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने की विभागीय समीक्षा बैठक,दिए निर्देश
रांची: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री संजय प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक स्थानीय शौर्य भवन में हुई। बैठक में सचिन निदेशक श्रम आयुक्त सहित राज्य के सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने सभी को निर्देश दिया कि राज्यहित एवं सामाजिक हित में तन मन से सभी पदाधिकारी कार्य करें एवं क्षेत्र भ्रमण करें। साथ ही विभाग की योजनाओं के सफल संचालन हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा लेबर सेस की वसूली को दुगनी किया जाए। भविष्य को ध्यान में रखकर नए सेक्टर में स्किल की ट्रेनिंग दी जाए।जैसे सोलर डीभी आदि। वर्ल्ड स्किल सेंटर का निर्माण आने वाले समय का लक्ष्य है। श्रमिक अस्पतालों में बेहतर सुविधा एवं रांची में मेडिकल कॉलेज का निर्माण केंद्र सरकार की मदद से की जा रही है। प्रमंडल स्तरीय समीक्षा एवं क्षेत्र भ्रमण सचिव एवं निर्देशकों के साथ इसी वर्ष से प्रारंभ किया जाए। पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण करें, विभिन्न कारखानों में आरक्षण अधिनियम का पालन किया जाए एवं अवैध कारखाना पर कार्रवाई की जाए। विभिन्न योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट पहुंचाया जाए। स्किल सेंटर में निगरानी की रफ्तार तेज करने की जरूरत है।
नियोजन पदाधिकारी भारती की संख्या को दुगनी करें सभी सहायता राज्य सरकार देगी बाल मजदूरी एवं न्यूनतम भट्ट का अनुपालन नहीं होना दोनों स्वीकार नहीं है श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं का धरातल पर स्तर पर वृहद प्रचार प्रसार किया जाए। सभी पंचायत, वार्ड मुखिया, प्रधान, मनकी मुंडा को विभाग के योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया जाए एवं उनके माध्यम से राज्य के बाहर गए प्रवासी मजदूरों का विदेश गए मजदूरों की जानकारी लिया जाए। सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाए तथा विभाग का संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए।

